ETV Bharat / state

मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को किया तलब, मांगा मीटर खरीद का विवरण

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मुख्य अभियंता ने अधिकारियों से विद्युत सामग्रियों के खरीद का पिछले पांच वर्षों का विवरण मांगा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सूचना देने में किसी तरह की लापरवाही की जाती है तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

meter purchase in farrukhabad
फर्रुखाबाद में मीटर खरीद.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:39 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में विद्युत सामग्री खरीद, वितरण, ट्रांसफार्मर व मीटर खरीद का विवरण अधिकारियों से मांगा गया है. मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी पिछले 5 वर्षों का विवरण उपलब्ध कराएं. सूचना देने में किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

अनियमितता की मिल रही शिकायतें
मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने बताया कि काफी समय से स्टोर में सामग्री उपलब्ध न होने व अनियमितता की शिकायतें मिल रही है. इसके इसके अलावा ट्रांसफार्मर खरीद व ट्रांसफार्मर वापस न करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. मीटर विभाग द्वारा मीटर खरीद में भी गड़बड़ी की शिकायतें हो रही हैं. सभी मामलों में अधिकारियों से एक सप्ताह में सूची तलब की गई है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संपूर्ण सूची का विवरण विभागीय वेबसाइट पर भी दर्ज कराएंंगे, ताकि सभी जिलों में सामान की उपलब्धता की जानकारी मिल सके.

जारी किए गए निर्देश
मुख्य अभियंता ने बताया कि किसी भी स्टोर या वर्कशॉप में सामान कम होने का विवरण वेबसाइट पर दिखेगा तो उस स्टोर या वर्कशॉप के लिए तत्काल सामग्री व अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे उपभोक्ताओं को सामान्य रूप से आपूर्ति मिलती रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारी की जा रही है. गर्मियों में फाल्ट अधिक होने की संभावना बढ़ जाती है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा मीटर खरीद का विवरण
अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि पत्र प्राप्त होने के बाद मीटर खरीद के मामले में पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी की जा रही है. मैनुअल सूची भी भिजवाई जाएगी.

फर्रुखाबाद : जिले में विद्युत सामग्री खरीद, वितरण, ट्रांसफार्मर व मीटर खरीद का विवरण अधिकारियों से मांगा गया है. मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी पिछले 5 वर्षों का विवरण उपलब्ध कराएं. सूचना देने में किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

अनियमितता की मिल रही शिकायतें
मुख्य अभियंता शेष कुमार बघेल ने बताया कि काफी समय से स्टोर में सामग्री उपलब्ध न होने व अनियमितता की शिकायतें मिल रही है. इसके इसके अलावा ट्रांसफार्मर खरीद व ट्रांसफार्मर वापस न करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. मीटर विभाग द्वारा मीटर खरीद में भी गड़बड़ी की शिकायतें हो रही हैं. सभी मामलों में अधिकारियों से एक सप्ताह में सूची तलब की गई है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संपूर्ण सूची का विवरण विभागीय वेबसाइट पर भी दर्ज कराएंंगे, ताकि सभी जिलों में सामान की उपलब्धता की जानकारी मिल सके.

जारी किए गए निर्देश
मुख्य अभियंता ने बताया कि किसी भी स्टोर या वर्कशॉप में सामान कम होने का विवरण वेबसाइट पर दिखेगा तो उस स्टोर या वर्कशॉप के लिए तत्काल सामग्री व अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे उपभोक्ताओं को सामान्य रूप से आपूर्ति मिलती रहे. उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारी की जा रही है. गर्मियों में फाल्ट अधिक होने की संभावना बढ़ जाती है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा मीटर खरीद का विवरण
अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि पत्र प्राप्त होने के बाद मीटर खरीद के मामले में पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी की जा रही है. मैनुअल सूची भी भिजवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.