फर्रुखाबाद: जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढीलावल, विकास खण्ड बढ़पुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया. सीडीओ ने उपस्थित बच्चों से पहाड़े, भिन्न व अंग्रेजी में अनुवाद करने के प्रश्न पूछे. जिसपर कुछ बच्चों ने सही उत्तर दिया तो कुछ उत्तर नहीं दे पाए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को भिन्न को कैसे हल किया जाता है, यह सिखाया. वहीं, उपस्थित अध्यापकों को विधालय में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के निर्देश दिए.
प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर का निरीक्षण करने के दौरान प्रधानाचार्य मुकेश दुबे, सहायक अध्यापक ऋषि कुमार प्रजापति के साथ गुलफिशा और शिक्षामित्र सुनीता देवी उपस्थिति रही. इसी के साथ विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में केवल 5 ही बच्चे उपस्थित मिले. वहीं, आंगनबाड़ी अनीता व सहायिका रेनू उपस्थित नहीं मिली. जिसप जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों से चित्र को पहचान कर जानवर का नाम बताने के लिए कहा गया. जिसपर बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके.
निरीक्षण के समय विद्यालय में टायलीकरण का कार्य होता हुआ मिला. उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण करने पर विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक दोनों उपस्थित मिले. वहीं, विद्यालय में पंजीकृत 48 छात्रों में से 42 छात्र उपस्थित थे. उपस्थित छात्रों से अंग्रेजी व गणित के प्रश्न पूछे जाने पर अधिकतर छात्रों ने सही उत्तर दिए.
विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई. खटवापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने सीडीओ से टाइलीकरण कराने का अनुरोध किया. जिसके संबंध में खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया है. कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलावल का सुबह 10:30 बजे निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी अध्यापिकाएं एक साथ कमरे में बैठी हुई थी और बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे. इसका कारण पूछने पर अध्यापिकाओं ने बताया कि अभी मध्यान्ह भोजन कराया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की अध्यापिकाओं को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए गए है.