फर्रुखाबाद : मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) एम. अरुनमोली ने गुरुवार को ग्राम पंचायत विजाधरपुर एवं धनसुआ में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीडीओ को ग्राम पंचायत धनसुआ में कार्यरत आशा कार्यकर्ता अनीता कटियार, सर्वेश एवं राजेश अनुपस्थित मिलीं.
निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित रहीं एएनएम ने सीडीओ को बताया कि आशा बहुओं द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग नहीं किया जा रहा है और न ही ग्राम सर्वे का काम कराया जा रहा है. जिसके कारण टीकाकरण कम हो रहा है. काम में लापरवाही बरतने एवं समय से ड्यूटी पर न आने के मामले में सीडीओ ने तीनों आशा बहुओं अनीता कटियार, सर्वेश एवं राजेश की सेवा समाप्त कर दी.
इसी क्रम में विजाधरपुर ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान सीडीओ को टीकाकरण केंद्र पर एएनएम, आशा बहुएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित मिलीं. इस मौके पर सीडीओ ने कोविड टीकाकरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. ड्यूटी पर मिलीं आशा कार्यकर्ता ने सीडीओ को बताया कि विजाधरपुर ग्राम पंचायत में कुछ लोग जानबूझकर कोविड का टीका नहीं लगवा रहे हैं. इस वजह से टीकाकरण अभियान में सिथिलता आ रही है. इस बात को लेकर सीडीओ ने बढ़पुर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वह लोगों के समझाकर टीकाकरण सुनिश्चित कराएं.
इसे पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत, कल होंगे जेल से रिहा