फर्रुखाबाद : जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने अधूरे पड़े 11 पंचायत भवनों और अंत्येष्टि स्थलों की जांच के लिए टीमें गठित की कर दी हैं. सीडीओ डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि विकासखंड कायमगंज के सिवारा मुकुट, रानीपुर गौरी, दीपपुर नगरिया (2019) और रुटोल, शिवराई बरियार में (2020-21) पंचायत भवन का निर्माण होना है. प्रत्येक पंचायत भवन के लिए 17.46 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं. गांव बहबलपुर में अंत्येष्टि स्थल के लिए 24.11 लाख रुपये का बजट 2019-20 में दिया गया था.
इन पंचायत भवनों के लिए भी दी थी राशि
इसी प्रकार विकास खंड नवाबगंज में सिकंदरपुर नहरोसा, अचरा तकीपुर और लखनपुर में और मोहम्मदाबाद के ग्राम पखना, कुरेली में भी पंचायत भवनों के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है. सभी भवन अभी अपूर्ण हैं. इन भवनों की गुणवत्ता और भवन का मूल्यांकन करने के लिए ब्लॉकवार समितियां गठित कर दी गई हैं.
इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
सीडीओ ने बताया कि कायमगंज ब्लॉक में जांच के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार और बीडीओ नवाबगंज विक्रांत तिवारी को, मोहम्मदाबाद में जांच के लिए डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार और बीडीओ कायमगंज राहुल शंकर राय को, नवाबगंज में जांच के लिए सहायक अभियंता डीआरडीए विनोद कुमार और बीडीओ शमसाबाद विजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है.