ETV Bharat / state

सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार से मारपीट, 8 पर दर्ज हुआ मुकदमा - आठ पर दर्ज हुआ मुकदमा

फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन अवैध व्यापार में तब्दील होता जा रहा है, वहीं मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला किया गया था.

etv bharat
रिश्तेदार से मारपीट
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 2:31 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला किया गया था. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज गंगवार समेत आठ हमलावरों पर हत्या का प्रयास और लूट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, सांसद के रिश्तेदार पर हमले में पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया है. अवैध खनन की मुखबिरी के शक में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष बीजेपी के हैं. आपको बता दें कि मंगलवार देर रात नगर के रेलवे रोड पर ब्लॉक कार्यालय के पास मेहंदी बाग निवासी कोतवाल सिंह राजपूत के बेटे पुष्पेंद्र राजपूत को लाठी-डंडों, लोहे की सरिया और तमंचा से लैस कई लोगों ने घेरकर पीटा. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल पुष्पेंद्र बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहू के चचेरे भाई हैं.

रिश्तेदार से मारपीट

घायल के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक शिवरई बरियार निवासी रानू यादव, अल्लाहदादपुर निवासी अंकित यादव, नरेनामऊ निवासी मनोज गंगवार, वर्तमान में बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, सुबोध गंगवार और अनूप कुमार ये सभी अवैध मिट्टी खनन का काम करते हैं. 13 मार्च को पुलिस ने मिट्टी खनन पकड़कर उनका लोडर सीज कर दिया था. लोगों को शक था कि इसके लिए पुष्पेंद्र ने मुखबिरी की है. इससे आरोपियों के बेटे ने उसे घेरकर पीटा है.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया की खुलेआम गुंडागर्दी, वनरक्षक को पीटा

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि 1 दिन पहले अवैध खनन की जानकारी और मारपीट की संभावना पर पुलिस के द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़े गए थे. जिसका नियमानुसार खनन विभाग द्वारा चालान किया गया. कागज न दिखा पाने पर उन गाड़ियों को सीज किया जा चुका है. अवैध कार्यों में जो भी व्यक्ति संलिप्त थे. उनके खिलाफ साक्ष्य पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबादः जिले में मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला किया गया था. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज गंगवार समेत आठ हमलावरों पर हत्या का प्रयास और लूट की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, सांसद के रिश्तेदार पर हमले में पुलिस ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया है. अवैध खनन की मुखबिरी के शक में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष बीजेपी के हैं. आपको बता दें कि मंगलवार देर रात नगर के रेलवे रोड पर ब्लॉक कार्यालय के पास मेहंदी बाग निवासी कोतवाल सिंह राजपूत के बेटे पुष्पेंद्र राजपूत को लाठी-डंडों, लोहे की सरिया और तमंचा से लैस कई लोगों ने घेरकर पीटा. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल पुष्पेंद्र बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहू के चचेरे भाई हैं.

रिश्तेदार से मारपीट

घायल के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक शिवरई बरियार निवासी रानू यादव, अल्लाहदादपुर निवासी अंकित यादव, नरेनामऊ निवासी मनोज गंगवार, वर्तमान में बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, सुबोध गंगवार और अनूप कुमार ये सभी अवैध मिट्टी खनन का काम करते हैं. 13 मार्च को पुलिस ने मिट्टी खनन पकड़कर उनका लोडर सीज कर दिया था. लोगों को शक था कि इसके लिए पुष्पेंद्र ने मुखबिरी की है. इससे आरोपियों के बेटे ने उसे घेरकर पीटा है.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया की खुलेआम गुंडागर्दी, वनरक्षक को पीटा

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि 1 दिन पहले अवैध खनन की जानकारी और मारपीट की संभावना पर पुलिस के द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़े गए थे. जिसका नियमानुसार खनन विभाग द्वारा चालान किया गया. कागज न दिखा पाने पर उन गाड़ियों को सीज किया जा चुका है. अवैध कार्यों में जो भी व्यक्ति संलिप्त थे. उनके खिलाफ साक्ष्य पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.