फर्रुखाबाद: जिले में बिजली विभाग में टेंडर दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुए कायमगंज के दो पीड़ितों की शिकायत पर सीजेएम ने फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी को कानपुर निवासी दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
व्हाट्सएप पर डाला टेंडर संबंधी फर्जी विज्ञापन
दरअसल, कायमगंज कोतवाली के रेलवे रोड न्यू टीचर्स कॉलोनी निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने न्यायालय में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने कहा है कि कानपुर जिले के थाना कल्याणपुर स्थित मल्होत्रा सोसायटी गोवा गार्डन निवासी अभिषेक सिंह और मन्धना के कछियाना पेम निवासी आर्यश पथरिया उनके व्हाट्सएप पर टेंडर संबंधित फर्जी विज्ञापन डाला.
इसे भी पढे़ं-एक मुश्त समाधान योजना चलाकर विद्युत विभाग वसूलेगा 773 करोड़ की बकाएदारी
शिकायतकर्ता ने बताया कि विज्ञापन में लिखा गया था कि पांच लाख लगाएं और लाखों रुपये कमाए. इस पर उन्होंने अपने एक साथी के साथ आरोपितों से संपर्क किया. आरोपियों ने बताया कि जनपद में मीटर का सर्वे कराया जाना है. मीटर सर्वे का टेंडर उनके पास है. इसके लिए वह पांच लाख रुपये देकर फर्रुखाबाद जनपद का काम ले सकते हैं. उनके झांसे में आकर उन्होंने कई बार में आरोपियों के बैंक खाते में करीब साढे़ तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद डेढ़ लाख रुपये नगद दिए. जब उन्होंने कानपुर जाकर आरोपियों का कार्यालय खोजा तो पता चला कि इस तरह की कोई संस्था नहीं है.