ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में सपा नेता नदीम फारुकी पर मुकदमा दर्ज - case filed against nadeem farooqui

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दबंगई के आरोपों से घिरे सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शमशाबाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में सपा जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी की खबर दिखाई थी.

दबंगई के आरोपों से घिरे नदीम फारुकी.
दबंगई के आरोपों से घिरे नदीम फारुकी.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:48 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी की दबंगई की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शमशाबाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर नदीम फारुकी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने नदीम फारुकी को मेरापुर में रखा गया है, वहां सपा नेताओं का जमघट शुरू हो गया है. सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी की गिरफ्तारी से आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं थाने पहुंच गई और थाने को घेरकर हंगामा किया, जिसके बाद नदीम फारुकी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया.

इस दौरान न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात रहा. अपने नेता की गिरफ्तारी से नाराज सपाइयों ने फतेहगढ़ कलेक्टर व न्यायालय पर जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया.

बता दें कि पिछले दिनों सपा जिलाध्यक्ष का असलहों के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान उनपर एक महिला ने जानलेवा हमला करने के साथ लज्जा भंगकर कपड़े फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया था. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात आरोपी सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस नें आरोपी नदीम फारुकी सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कोटला निवासी एक महिला ने आरोप लगाया था कि रास्ते के विवाद में जिलाध्यक्ष ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 354, 452, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

इस दौरान पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को भी जप्त कर लिया है. मुकदमे में नदीम अहमद, समीम पुत्र पहलू खां, रजी पुत्र नूर मोहम्मद, रवि पुत्र रजी, मेराज पुत्र कमर, धर्मेन्द्र, नदीम का पीआरडी जबान गार्ड व दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. थाना शमशाबाद पुलिस ने बीती रात मोहल्ला कोटला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद हफीज की पत्नी सितारा बेगम की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी पर अनेकों संगीन धाराएं लगाई है. एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल की घटना को संज्ञान में लेकर आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी की दबंगई की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शमशाबाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर नदीम फारुकी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने नदीम फारुकी को मेरापुर में रखा गया है, वहां सपा नेताओं का जमघट शुरू हो गया है. सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी की गिरफ्तारी से आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं थाने पहुंच गई और थाने को घेरकर हंगामा किया, जिसके बाद नदीम फारुकी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया.

इस दौरान न्यायालय के बाहर बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात रहा. अपने नेता की गिरफ्तारी से नाराज सपाइयों ने फतेहगढ़ कलेक्टर व न्यायालय पर जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया.

बता दें कि पिछले दिनों सपा जिलाध्यक्ष का असलहों के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान उनपर एक महिला ने जानलेवा हमला करने के साथ लज्जा भंगकर कपड़े फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया था. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती रात आरोपी सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस नें आरोपी नदीम फारुकी सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कोटला निवासी एक महिला ने आरोप लगाया था कि रास्ते के विवाद में जिलाध्यक्ष ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 354, 452, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

इस दौरान पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को भी जप्त कर लिया है. मुकदमे में नदीम अहमद, समीम पुत्र पहलू खां, रजी पुत्र नूर मोहम्मद, रवि पुत्र रजी, मेराज पुत्र कमर, धर्मेन्द्र, नदीम का पीआरडी जबान गार्ड व दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. थाना शमशाबाद पुलिस ने बीती रात मोहल्ला कोटला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद हफीज की पत्नी सितारा बेगम की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी पर अनेकों संगीन धाराएं लगाई है. एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल की घटना को संज्ञान में लेकर आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.