फर्रुखाबाद: जिले में मनमानी ढंग से खर्च की गई कंपोजिट ग्रांट के मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने ब्लॉक शमशाबाद और नवाबगंज में मोहम्मदाबाद के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद जांच के निर्देश दिए हैं. सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी को जांच कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें:फर्जी नाम और पते से दौड़ रहीं एंबुलेंस, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
निरक्षण के दौरान पाई गई थीं खामियां
बीएसए लालजी यादव ब्लॉक शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय महमदपुर कमराज में बीते दिनों निरक्षण करने पहुंचे थे. वहां उन्हें कई खामियां देिखाई दी थीं. स्कूल में न तो जलापूर्ति की व्यवस्था थी और नहीं टायलीकरण हुआ था. न ही मल्टीपल हैंडवाश की व्यवस्था थी. इसके अलावा दिव्यांग शौचालय भी नहीं बना था. ऐसी तमाम कमियां दिखने के बाद बीएसए चौंक गए थे. इसके बाद बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.