ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लापता मासूम भाई और बहन, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - फर्रुखाबाद में क्राइम की ख़बर

फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बच्चे गायब हो गए. जिससे उसके परिवार के लोग खौफजदा हैं. बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:17 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बच्चे गायब हो गये. मंगलवार की देर शाम से गायब हुए नाबालिग भाई- बहन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां की जानकारी पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैवतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 5/74 में रहने वाले रिक्शा ड्राइवर रहीस की मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी शबनम कोल्ड स्टोरेज में आलू बीन कर गुजारा करती हैं. रईस से उसे 10 साल की बेटी सफीना और 4 साल का बेटा नियाजी है.

ये है पूरा मामला

बीते दिन शबनम मजदूरी करने चली गयी जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे दोनों मासूम भाई-बहन कहीं गायब हो गए. जब शबनम लौट के आयी तो पता चला कि उसके दोनों बच्चे लापता हैं. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश तेज कर दी. लेकिन कोई पता नहीं चलने पर थाना पुलिस को शबनम ने तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की गमशुदगी का रिपोर्ट लिख लिया है और दोनों ही बच्चों की तलाश में निकल गई है.

इसे भी पढ़ें- देह व्यापार का पत्नी ने किया विरोध तो मौलाना ने बंद करवा दी मासूम की दूध सप्लाई

वहीं सीओ सिटी नितेश कुमार ने बताया कि रात से ही बच्चों की तलाश कर रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास की सीसीटीवी भी निकलवाए जा रहे हैं. ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा सके.

फर्रुखाबादः जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बच्चे गायब हो गये. मंगलवार की देर शाम से गायब हुए नाबालिग भाई- बहन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां की जानकारी पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. थाना मऊदरवाजा के ग्राम हैवतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 5/74 में रहने वाले रिक्शा ड्राइवर रहीस की मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी शबनम कोल्ड स्टोरेज में आलू बीन कर गुजारा करती हैं. रईस से उसे 10 साल की बेटी सफीना और 4 साल का बेटा नियाजी है.

ये है पूरा मामला

बीते दिन शबनम मजदूरी करने चली गयी जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे दोनों मासूम भाई-बहन कहीं गायब हो गए. जब शबनम लौट के आयी तो पता चला कि उसके दोनों बच्चे लापता हैं. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी तलाश तेज कर दी. लेकिन कोई पता नहीं चलने पर थाना पुलिस को शबनम ने तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की गमशुदगी का रिपोर्ट लिख लिया है और दोनों ही बच्चों की तलाश में निकल गई है.

इसे भी पढ़ें- देह व्यापार का पत्नी ने किया विरोध तो मौलाना ने बंद करवा दी मासूम की दूध सप्लाई

वहीं सीओ सिटी नितेश कुमार ने बताया कि रात से ही बच्चों की तलाश कर रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास की सीसीटीवी भी निकलवाए जा रहे हैं. ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.