ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फर्रुखाबाद दौरा, प्रशासन और भाजयुमो की ओर से तैयारियां तेज - ईटीवी भारत ताजा खबर

फर्रुखाबाद में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रस्तावित भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सुरक्षा के लिए प्रशासन और भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फर्रुखाबाद दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फर्रुखाबाद दौरा
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:50 PM IST

फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष बचे हुए हैं. सभी राजनीतिक दलों ने जिलेवार चुनावी रैलियां करना शुरू कर दिया है. वहीं फर्रुखाबाद जिले में भी चुनावी माहौल गरम है. वहीं शुक्रवार को प्रस्तावित भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित युवा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संबोधित करेंगे. उनका अधिकृत कार्यक्रम आते ही प्रशासन और भाजयुमो की ओर से तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन और भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वहीं जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह जनपद इटावा के भरथना से दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:00 बजे सीधे यहां आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रस्तावित सभा स्थल पर पहुंचेंगे. करीब 1 घंटे तक भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 3:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले में पुलिस अधीक्षक को मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम सदर संजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभा स्थल व आसपास सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश मिलते ही नगर पालिका की ओर से सड़कों पर पेचवर्क कराया जा रहा है. सम्मेलन स्थल की साफ सफाई के लिए कई नगर पंचायतों कर्मचारी जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: डीएम की दहलीज पर वृद्ध का शव रख लगाई न्याय की गुहार

उधर सम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी पिछले 6 दिनों से डेरा जमाए हैं. यह सम्मेलन उनके गृह जनपद में होने के कारण वह कार्यक्रम में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष बचे हुए हैं. सभी राजनीतिक दलों ने जिलेवार चुनावी रैलियां करना शुरू कर दिया है. वहीं फर्रुखाबाद जिले में भी चुनावी माहौल गरम है. वहीं शुक्रवार को प्रस्तावित भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित युवा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संबोधित करेंगे. उनका अधिकृत कार्यक्रम आते ही प्रशासन और भाजयुमो की ओर से तैयारियां तेज कर दी हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन और भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वहीं जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह जनपद इटावा के भरथना से दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:00 बजे सीधे यहां आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रस्तावित सभा स्थल पर पहुंचेंगे. करीब 1 घंटे तक भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 3:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मामले में पुलिस अधीक्षक को मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए एसडीएम सदर संजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभा स्थल व आसपास सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश मिलते ही नगर पालिका की ओर से सड़कों पर पेचवर्क कराया जा रहा है. सम्मेलन स्थल की साफ सफाई के लिए कई नगर पंचायतों कर्मचारी जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: डीएम की दहलीज पर वृद्ध का शव रख लगाई न्याय की गुहार

उधर सम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी पिछले 6 दिनों से डेरा जमाए हैं. यह सम्मेलन उनके गृह जनपद में होने के कारण वह कार्यक्रम में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.