ETV Bharat / state

Farrukhabad News: बीजेपी सांसद मुकेश बोले, पाकिस्तान के नौजवान कह रहे हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए - BJP MP Mukesh Rajput held a press conference

फर्रुखाबाद में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने बजट पर प्रेस कॉन्फेंस की. उन्होंने कहा कि ये अब तक का सबसे अच्छा बजट है. वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नौजवान कर रहे हैं हमें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए.

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:55 PM IST

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने बजट पर प्रेस कॉन्फेंस

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस बजट में 10 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों व प्रिंट मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि पाकिस्तान के नौजवान कह रहे हैं कि मुझे और मेरे देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए. पाकिस्तान में भुखमरी आ गई है. अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो हमें खाने के लिए अनाज मिलता और रोजगार मिलता.

शहर कोतवाली क्षेत्र लकूला स्थित एक सभागार में भारत सरकार द्वारा लाए गए बजट को लेकर बीजेपी नेता मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है. वह जमीना स्तर पर लोगों तक पहुंचे. भारत सरकार द्वारा पेश किया गया यह ऐसा बजट है जो आज तक किसी ने पेश नहीं किया है. पहली बार हिंदुस्तान में ऐसा बजट पेश किया गया है. जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने के लिए दिया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंदुस्तान में पहली बार इतना बड़ा बजट पेश किया गया है. इतना बड़ा बजट अभी तक किसी ने पेश नहीं किया है.

अगर देश में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा तो लोगों के आवागमन की सुविधाएं नहीं होंगी. यहां कोई निवेश करने नहीं आएगा और जब कोई निवेश करने नहीं आएगा तो लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. इस उद्देश्य से दूर गति की दृष्टि के साथ बजट पेश किया गया है. आज कोरोना के दौर के बावजूद भी हिंदुस्तान की जीडीपी बढ़ रही है और अन्य देशों की जीडीपी घट रही है. हिंदुस्तान आज पूरे विश्व में उभरता हुआ देश बना है. उन्होंने कहा की पाकिस्तानी लोगों द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि यह गौरव की बात है कि आज पाकिस्तान के लोग हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Farrukhabad news : टॉयलेट की दीवाराें में लगा दी भगवा रंग की टाइल्स, एडीएम ने विभाग काे जारी किया नाेटिस

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने बजट पर प्रेस कॉन्फेंस

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस बजट में 10 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि न्यूज चैनलों व प्रिंट मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि पाकिस्तान के नौजवान कह रहे हैं कि मुझे और मेरे देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए. पाकिस्तान में भुखमरी आ गई है. अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो हमें खाने के लिए अनाज मिलता और रोजगार मिलता.

शहर कोतवाली क्षेत्र लकूला स्थित एक सभागार में भारत सरकार द्वारा लाए गए बजट को लेकर बीजेपी नेता मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है. वह जमीना स्तर पर लोगों तक पहुंचे. भारत सरकार द्वारा पेश किया गया यह ऐसा बजट है जो आज तक किसी ने पेश नहीं किया है. पहली बार हिंदुस्तान में ऐसा बजट पेश किया गया है. जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने के लिए दिया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंदुस्तान में पहली बार इतना बड़ा बजट पेश किया गया है. इतना बड़ा बजट अभी तक किसी ने पेश नहीं किया है.

अगर देश में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होगा तो लोगों के आवागमन की सुविधाएं नहीं होंगी. यहां कोई निवेश करने नहीं आएगा और जब कोई निवेश करने नहीं आएगा तो लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. इस उद्देश्य से दूर गति की दृष्टि के साथ बजट पेश किया गया है. आज कोरोना के दौर के बावजूद भी हिंदुस्तान की जीडीपी बढ़ रही है और अन्य देशों की जीडीपी घट रही है. हिंदुस्तान आज पूरे विश्व में उभरता हुआ देश बना है. उन्होंने कहा की पाकिस्तानी लोगों द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि यह गौरव की बात है कि आज पाकिस्तान के लोग हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Farrukhabad news : टॉयलेट की दीवाराें में लगा दी भगवा रंग की टाइल्स, एडीएम ने विभाग काे जारी किया नाेटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.