फर्रुखाबादः जिले में कांग्रेस को एक भी विधानसभा सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. सबसे बुरा तो ये हुआ कि सभी सीटों पर उनकी जमानत भी जब्त हो गई. जबकि ये पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का गढ़ कहा जाता रहा है. खुद फर्रुखाबाद सदर सीट से सलमान खुर्शीद (Former External Affairs Minister Salman Khurshid) की पत्नी लुईस खुर्शीद इस बार चुनाव लड़ रही थीं. उनको भी केवल 2033 वोट से ही संतोष करना पड़ा, जिसकी वजह से वो भी अपनी जमानत नहीं बचा पाईं.
आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद का पैतृक गांव पिथौरा है, जो कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष और भोजपुर के विधायक ने ईटीवी भारत को ईमानदारी से ख़बरें प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस पर तंज भी कसे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम-सीएम की ब्रांडिंग को फायदा मिला. यादव लैंड का मुख्य क्षेत्र कहे जाने वाले फर्रुखाबाद में पहले एसपी के लिए स्थिति मुफीद कही जा रही थी. लेकिन यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर केंद्रीय नेतृत्व पीएम मोदी और सीएम योगी के नीतियों की ब्रांडिंग की, जिसका फायदा भी मिला.
फर्रुखाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का इतिहास रहा है कि वोटर यहां कभी चेहरा देखकर वोट नहीं देते. यहां से आने वाले सलमान खुर्शीद कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वो बड़े पदों पर भी रहे. इसके बाद भी इस सीट से जनता ने जितनी बार उन्हें जीत दी, उससे ज्यादा हराया है. ऐसे में यहां परिवर्तन के पूरे चांसेज मौजूद रहते हैं. एसपी वोटर के इस व्यवहार को अपने पक्ष में नहीं बना पाई और योगी की आंधी में ये जिला भी उनके साथ ही चला गया.
ईटीवी भारत ने फर्रुखाबाद जिले के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि कांग्रेस का हाल बुरा होने वाला है. चुनाव के समय ही सलमान खुर्शीद जिले में आते हैं. इससे पहले स्वयं यहां पर दिखाई भी नहीं देते. जिसका नतीजा है कि जिले में चारों विधानसभाओं में उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.
इसे भी पढ़ें- महंगाई, खराब कानून व्यवस्था और अत्याचार से भाजपा के विरुद्ध जनता की नाराजगी बढ़ी: अखिलेश यादव
वहीं फर्रुखाबाद जिले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता और भोजपुर विधानसभा के विधायक नाग्रेंद्र सिंह राठौर ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष ख़बर दिखाने में ईटीवी भारत ने अहम भूमिका निभाई है. ईटीवी भारत धन्यवाद की पात्र है. कांग्रेस पर तीखे वार करते हुए कहा कि कांग्रेस का यही हाल होने वाला था.