फर्रुखाबाद: भाजपा के मौजूदा सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने एनओसी के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन पर धमकी दी है. अधिकारी ने भाजपा सांसद से करीब 5 लाख का बिजली बिल भरने की बात कही तो वह भड़क गए. अधिकारी ने इस मामले में सांसद मुकेश राजपूत के खिलाफ डीएम से शिकायत की है.
भारतीय जनता पार्टी ने सांसद मुकेश राजपूत को दूसरी बार जनपद से प्रत्याशी बनाया है. उन्हें नामांकन के लिए बिजली विभाग से नो ड्यूज प्रमाण पत्र चाहिए. इसके लिए उनके प्रतिनिधि अनूप मिश्रा अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल के कार्यालय पहुंचकर नो ड्यूज प्रमाण पत्र की मांग की. पंकज अग्रवाल का कहना है कि सांसद पर तकरीबन 5 लाख बिजली का बिल बकाया होने के कारण नो ड्यूज देने से मना किया था, जिसके बाद सांसद मुकेश राजपूत ने फोन पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की धमकी दी.
पंकज अग्रवाल ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत ने अप्रैल 2012 से बिल जमा नहीं किया है. उनके घर का करीब 4.90 लाख का बिल है, जो ओटीएस योजना में छूट के बाद 3.68 लाख बनता है. इसके अलावा उनके शो रूम का भी लगभग 1.32 लाख का बिल बकाया है. इसलिए नोड्यूज नहीं दिया.
उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत डीएम से कर दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि सांसद की धमकी से अगर भविष्य में मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसके लिए सांसद मुकेश राजपूत जिम्मेदार होंगे. वहीं पूरे मामले पर अभी तक सांसद मुकेश राजपूत मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं.