फर्रुखाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(Assembly Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही राजनीतिक गलियारे की सरगर्मिंया तेज हो रहीं हैं. आगामी चुनाव में अपनी पकड़ बनाने के लिए सभी राजनीतिक दल रणनीति बना रहे हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल नए-नए वादे और दावे के साथ जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी समीकरण समझने के लिए ईटीवी भारत प्रदेश की हर विधानसभा सीट के आंकड़े लोगों तक पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा 192 सीट के राजनीतिक समीकरण दिखा रहा है.
बता दें, कि फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा 192 सीट जिले की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम है. कायमगंज विधानसभा सीट 192 वर्ष 2002 में अस्तित्व में आई थी. कायमगंज विधासभा सीट पर अब तक कुल 4 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट के परिक्षेत्र में मुख्य रूप से तम्बाकू और गन्ने की फसलें उगाई जातीं हैं. वहीं कुछ किसान नर्सरी और बागवानी भी करते है, लोग दूर-दूर से आकर यहां से नर्सरी के पौधे लेकर जाते हैं. कायमगंज क्षेत्र की नर्सरी से देश भर में पौधे भेजे जाते हैं. इस क्षेत्र के दो किनारों पर गंगा और काली नदी बहती है. इस दृष्टि से कायमगंज विधानसभा क्षेत्र कृषि के लिए अनुकूल है.
राजनीतिक समीकरण
फर्रुखाबाद जिले में 4 विधानसभा सीट हैं. जिसमें कायमगंज विधानसभा सीट 192 भी शामिल है. विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार, इस सीट पर कुल 3 लाख 32 हजार 585 मतदाता थे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 85 हजार 789 थे. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 789 व 07 अन्य मतदाता थे.
विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अजीत कुमार ने बीजेपी के अमर सिंह को हराया था. 2012 के चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी अनुराग तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि कांग्रेस को शकुंतला देवी चौथे स्थान पर रहीं थीं.
कायमगंज सीट पर वर्ष 2017 के आंकड़ों के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 86 हजार 349 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 7 हजार 969 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 78 हजार 380 है. वर्ष 2017 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहाराया. जिसमें बीजेपी प्रत्यासी अमर खटीक ने सपा की डॉ. सुरभि को हराया. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.
कायमगंज विधासभा 192, सीट पर प्रबल दावेदार कौन ?
फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा सीट वर्ष 2002 में अस्तित्व में आई थी. जिसके बाद इस सीट पर अब तक कुल 4 बार चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर हुए पिछले 4 विधानसभा चुनाव में क्रम बार कांग्रेस, बीएसपी, सपा व बीजेपी के प्रत्यासियों ने अपना परचम लहराया है. वर्ष 2002 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्यासी लुईस खुर्शीद ने बीजेपी के सुशील शाक्य को हराया था.
वर्ष 2007 के चुनाव में कायमगंज सीट पर बीएसपी ने अपना परचम लहराया. जिसमें बीएसपी प्रत्यासी कुलदीप गंगवार ने कांग्रेस की लूइस खुर्शीद को हराया था. इसी क्रम में 2012 के चुनाव में सपा ने अपना झंडा गाड़ दिया. जिसमें सपा प्रत्यासी अजीत कुमार ने बीजेपी के अमर सिंह को हराया.
वर्ष 2017 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने सेंध लगा दी और बीजेपी प्रत्यासी अमर खटीक ने सपा की डॉ. सुरभि को हराया. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस सीट पर किसी भी पार्टी के लिए स्थितियां माकूल नहीं हैं. आंकड़ों पर नजर डाले, तो हर बार इस सीट पर जनता ने प्रत्यासी को बदल दिया है.