ETV Bharat / state

पूर्व MLA विजय सिंह की पत्नी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित - विधायक की पत्नी का शस्त्र लाइसेंस निलंबित

यूपी के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह की पत्नी दमयंती सिंह के शस्त्र का लाइसेंस निलंबित किया है. डीएम ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है.

शस्त्र लाइसेंस निरस्त का नोटिस
शस्त्र लाइसेंस निरस्त का नोटिस
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:35 PM IST

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह की पत्नी पूर्व पालिकाध्य्क्ष दमयंती सिंह को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा तीन अन्य के शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं. डीएम नें कहा कि दमयंती सिंह के नाम एक लाइसेंस पर तीन शस्त्र दर्ज हैं, जो नियम विरुद्ध है.

19 अप्रैल तक मांगा जवाब
शहर कोतवाली पुलिस ने बीते 7 अप्रैल 2021 को सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के साथ डीएम को रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें उनके पास लाइसेंसी पिस्टल व राइफल के साथ दोनाली बंदूक भी है. जिसके आधार पर डीएम ने दोनाली बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस जारी किया है. साथ ही 19 अप्रैल के पहले इस मामले में जवाब तलब किया है.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी सहित तीन के लाइसेंस निलंबित
वहीं कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ईसेपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंह राठौर (एके) के खिलाफ हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एके की पत्नी पूनम के रिवॉल्वर का लाइसेंस भी निलंबित किया है. पूनम से भी आगामी 19 अप्रैल तक जबाब तलब किया गया है.

इसके साथ ही जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मुरहास निवासी प्रबल प्रताप सिंह के पास दोनाली बंदूक का लाइसेंस जारी है. वह 2 अप्रैल को हुए सत्यापन में अपने दोनाली बंदूक के 10 कारतूस का लेखा-जोखा नहीं दिखा सके. जिसके बाद सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम की रिपोर्ट पर डीएम ने कार्रवाई की.

डॉ. अनार सिंह यादव को मिला नोटिस
डीएम ने फूस बंगला फतेहगढ़ निवासी डॉ. अनार सिंह यादव को भी नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा कि उनके पास डीबीबीएल गन, रिवॉल्वर व राइफल है. जो नियमविरुद्ध है. लिहाजा लाइसेंस निरस्त्रीकरण का नोटिस दिया गया है.

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह की पत्नी पूर्व पालिकाध्य्क्ष दमयंती सिंह को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा तीन अन्य के शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं. डीएम नें कहा कि दमयंती सिंह के नाम एक लाइसेंस पर तीन शस्त्र दर्ज हैं, जो नियम विरुद्ध है.

19 अप्रैल तक मांगा जवाब
शहर कोतवाली पुलिस ने बीते 7 अप्रैल 2021 को सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के साथ डीएम को रिपोर्ट भेजी थी. जिसमें उनके पास लाइसेंसी पिस्टल व राइफल के साथ दोनाली बंदूक भी है. जिसके आधार पर डीएम ने दोनाली बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस जारी किया है. साथ ही 19 अप्रैल के पहले इस मामले में जवाब तलब किया है.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी सहित तीन के लाइसेंस निलंबित
वहीं कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ईसेपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंह राठौर (एके) के खिलाफ हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एके की पत्नी पूनम के रिवॉल्वर का लाइसेंस भी निलंबित किया है. पूनम से भी आगामी 19 अप्रैल तक जबाब तलब किया गया है.

इसके साथ ही जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव मुरहास निवासी प्रबल प्रताप सिंह के पास दोनाली बंदूक का लाइसेंस जारी है. वह 2 अप्रैल को हुए सत्यापन में अपने दोनाली बंदूक के 10 कारतूस का लेखा-जोखा नहीं दिखा सके. जिसके बाद सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम की रिपोर्ट पर डीएम ने कार्रवाई की.

डॉ. अनार सिंह यादव को मिला नोटिस
डीएम ने फूस बंगला फतेहगढ़ निवासी डॉ. अनार सिंह यादव को भी नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा कि उनके पास डीबीबीएल गन, रिवॉल्वर व राइफल है. जो नियमविरुद्ध है. लिहाजा लाइसेंस निरस्त्रीकरण का नोटिस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.