फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के एडी बेसिक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीआरसी बढ़पुर और बीआरसी कमालगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि फरवरी 2021 तक परिषदीय विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के कार्य हर हाल में पूर्ण करवा लें.
ई-पाठशाला की ली जानकारी
एडी बेसिक केसी पहले भारतीय बीएसए कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव से ई-पाठशाला के कायाकल्प के कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद वे बीआरसी बढ़पुर पहुंचे और अभिलेखों के रखरखाव के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने जीजीआईसी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का भी जायजा लिया. एडी बेसिक ने बीएसए को निर्देशित किया कि फरवरी 2021 तक ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में कार्य पूर्ण करा लें.
नए उपकरणों की ली जानकारी
कार्यों की जानकारी लेने के बाद एडी बेसिक कमालगंज बीआरसी पहुंचे और बीईओ रंगनाथ चौधरी से अवस्थापना निधि से खरीदे गए उपकरणों की जानकारी ली. डीईओ ने बताया कि 5 कंप्यूटर, 3 प्रोजेक्टर प्रिंटर और जनरेटर की खरीद की गई है. मिशन प्रेरणा की बारे में जानकारी देते हुए एडी बेसिक ने बीईओ को निर्देश दिए कि जिन बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए शिक्षकों को निर्देशित करें. संबंधित मोहल्ले में जाकर बच्चों को एक जगह एकत्र कर उन्हें पढ़ाएं और होमवर्क दें.
निरीक्षण के दौरान बंद मिला स्कूल
खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य को निरीक्षण के दौरान एक स्कूल बंद मिला. दूसरे स्कूल में कई कमियां मिलीं. इस पर उन्होंने 5 शिक्षकों और 2 शिक्षामित्रों को नोटिस जारी कर 2 जनवरी तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ब्लॉक शमशाबाद में प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक स्कूल बंद मिला. इस पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सहायक अध्यापिका मोनिका गंगवार, शिक्षामित्र अपर्णा कटिया, मंजू लता यादव व शिक्षामित्र रामआसरे को नोटिस भेजकर 2 जनवरी तक समय पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.