ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त होंगे अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक - फर्रुखाबाद में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 24 अप्रैल से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए चयनित परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त होंगे. एडेड विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में लगाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश मिलते ही जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है.

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:37 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान इस बार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए जाएंगे. एडेड विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में लगाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश मिलते ही जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में 14 वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी
सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने वित्तविहीन कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए जाने के लिए एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सूची तलब की है. सूची मिलने के बाद परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ड्यूटी लगने के बाद शिक्षक तत्काल आवंटित कॉलेज पहुंचकर अब परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा से जुड़ी सभी सुविधाओं व संसाधनों का सत्यापन करेंगे. सत्यापन के दौरान सुविधाओं के वह संसाधन की कमी होने की दशा में रिपोर्ट देंगे और उन संसाधनों को तत्काल पूरा करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे होगा चयन

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सोनी पारिया पब्लिक स्कूल, गंगा देवी इंटर कॉलेज कमालगंज, सीपी विद्या निकेतन कायमगंज, मेजर एसडी सिंह कॉलेज, पीडी बालिका इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद, स्वामी दीनबंधु इंटर कॉलेज सिरौली, समेत 14 विद्या वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड की आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान इस बार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए जाएंगे. एडेड विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में लगाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश मिलते ही जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में 14 वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी
सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने वित्तविहीन कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किए जाने के लिए एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सूची तलब की है. सूची मिलने के बाद परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ड्यूटी लगने के बाद शिक्षक तत्काल आवंटित कॉलेज पहुंचकर अब परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा से जुड़ी सभी सुविधाओं व संसाधनों का सत्यापन करेंगे. सत्यापन के दौरान सुविधाओं के वह संसाधन की कमी होने की दशा में रिपोर्ट देंगे और उन संसाधनों को तत्काल पूरा करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे होगा चयन

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सोनी पारिया पब्लिक स्कूल, गंगा देवी इंटर कॉलेज कमालगंज, सीपी विद्या निकेतन कायमगंज, मेजर एसडी सिंह कॉलेज, पीडी बालिका इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद, स्वामी दीनबंधु इंटर कॉलेज सिरौली, समेत 14 विद्या वित्तविहीन कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.