फर्रुखाबाद: जिले में हनुमान जयंती पर बजरंग दल की शोभा यात्रा की अनुमति रद्द किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना दिया. धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता काफी देर तक पुलिस से भिड़ते रहे. दुर्गा वाहिनी की कार्यकत्रियों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला. लेकिन पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धरने से भी उठाती रही. इसी बीच "किसी का नीला, किसी का पीला किसी का झंडा लाल है, इस झंडे को रोक सके जो कौन माई का लाल है" जैसे नारों से फिर माहौल गर्माता गया.
बता दें कि हनुमान जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने नवदिया ठाकुरद्वारे से शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति भी दी थी. लेकिन नियत समय पर जब कार्यकर्ता शोभा यात्रा निकालने पहुंचे तो पुलिस ने जिला मंत्री सुशील चौहान को शोभायात्रा की अनुमति के निरस्तीकरण का पत्र थमा दिया. शोभा यात्रा के लिए हनुमान स्वरूप का मेकअप हो चुका था और कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी था.
शोभा यात्रा की अनुमति न मिलने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा. तमाम कार्यकर्त्ता ठाकुरद्वारे के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए. इंस्पेक्टर सचिन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी बजरंगियों को धरने पर न बैठने के लिए मनाते रहे. दुर्गावाहिनी की विभाग सह संयोजिका प्रभा पुलिस से भिड़ती रहीं. हालांकि, विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी इस दौरान भी हटो- बचो करते रहे. काफी मान मनौव्वल के बाद कार्यकर्ताओ ने ठाकुरद्वारे के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके कार्यक्रम का समापन किया.
यह भी पढ़ें: नवजात बच्चे को खेत में फेंककर चली गई थी मां, फरिश्ता बनकर खाकी ने दिया नया जीवन