फर्रुखाबादः जिले में इटावा बरेली नेशनल हाइवे (Etawah Bareilly National Highway) पर बने गड्ढे हादसों की वजह बन गए हैं. गुरुवार देर रात जलालाबाद से मूंगफली का बीज खरीदकर वापस आ रहे किसानो से भरी पिकअप गढ्ढों की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई (accident in Farrukhabad). हादसे में करीब 12 से अधिक किसान घायल हो गए. सभी किसान मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अचानक अस्पताल में एक दर्जन से अधिक मरीज आ जाने के कारण जिला अस्पताल लोहिया की में इमरजेंसी अफरातफरी का माहौल हो गया.
हादसे में घायल एक किसान ने बताया कि हादसा फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाइवे पर सेंट्रल जेल चौराहा से पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ. जहां पिकअप का अगला पहिया गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप के डाले पर बैठे 18 से अधिक किसान मूंगफली के बोरे के नीचे दब गए. जिसमें करीब 12 किसान घायल हो गए.
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया. जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. अब सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में साइकिल की गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में आग, तीन मजदूर जिंदा जले