फर्रुखाबाद: जिले में डिप्रेशन से तंग आकर एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. फायर की आवाज सुनकर परिजनों ने आकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जांच कर बंदूक व उसमें फंसा खोखा बरामद किया है.
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सिरमौला बांगर निवासी मुकेश यादव अपनी पत्नी चंद्रक्रांति और सात वर्षीय पुत्र ओमकार व पांच वर्षीय पुत्री देवश्री के साथ रहते थे. 42 वर्षीय मुकेश यादव उर्फ बबलू ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण काम न मिला तो वह कस्बे में एक व्यापारी के यहां तंबाकू कूटने का काम करने लगा. बताया जा रहा है कि इसके चलते वह डिप्रेशन में रहने लगा था और करीब डेढ़ माह से बीमार चल रहा था.
मुकेश की पत्नी चंद्रकांति अपने बच्चों को लेकर पड़ोस में रह रहे भाई मुलायम सिंह के घर गई थी. इसी बीच सुबह करीब 10 बजे मुकेश वापस अपने घर आया और उसने कमरे में पहुंचते ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. घर में गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो मुकेश का लहूलुहान शव देख परिजन बिलख पड़े. घटना की जानकारी पाकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे. वहीं सूचना पाकर नवाबगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे और जांच शुरू की.
लाइसेंसी बंदूक व उसमें फंसा खोखा बरामद
मोहम्मदाबाद सीओ शोहराब आलम ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बंदूक और उसमें फंसा कारतूस का खोखा अपने कब्जे में ले लिया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि एक लाइसेंसी बंदूक व उसमें फंसा खोखा बरामद हुआ है. मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलवाकर जांच पड़ताल करवाई गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.