ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बाइक से घर जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया.

रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत
रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 11:48 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है. गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इसके बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. उधर गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया.

युवक का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम

रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत
रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत

बाता दें कि प्रहलादपुर गांव के रहने वाले रामशंकर (34) बुधवार देर रात को बाइक से घर वापस आ रहे थे. चिलसरा बाजार के पीएससी के निकट गन्ना लेकर रूपापुर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार रामशंकर को कुचल दिया. बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ट्रक को रोक लिया. इस बीच चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक के टायरों की हवा निकालते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. साथ ही युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बता दें युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन

थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया. जिलाधिकारी को बुलाने के लिए ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद एसडीएम सुनील कुमार और सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाते हुए जाम को खुलवाया.

फर्रुखाबाद: जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है. गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इसके बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. उधर गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर सड़क पर जाम लगा दिया.

युवक का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम

रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत
रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत

बाता दें कि प्रहलादपुर गांव के रहने वाले रामशंकर (34) बुधवार देर रात को बाइक से घर वापस आ रहे थे. चिलसरा बाजार के पीएससी के निकट गन्ना लेकर रूपापुर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार रामशंकर को कुचल दिया. बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ट्रक को रोक लिया. इस बीच चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक के टायरों की हवा निकालते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दिया. साथ ही युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बता दें युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन

थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया. जिलाधिकारी को बुलाने के लिए ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इसके बाद एसडीएम सुनील कुमार और सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया. वहीं मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाते हुए जाम को खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.