फर्रुखाबाद : जिले के लकूला केंद्र में तैनात उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ने विजिलेंस टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आठ उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी होते पाई गई. दो उपभोक्ताओं के यहां बकाएदारी में कनेक्शन काटने के बाद भी केबल पड़ी मिली. टीम ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सुबह में चला चेकिंग अभियान
अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव के निर्देशन में चलाए गए अभियान में उपखंड अधिकारी रामप्रवेश, अवर अभियंता अजय बाबू ने टीम के साथ सुबह चेकिंग अभियान चलाया. जेई ने बताया कि शहर कोतवाली के मोहल्ला बड़ा बंगशपुर निवासी फरजाना, अकील अहमद, जावेद नसीम, अहमद, शमीम, गंगा नगर कॉलोनी निवासी कमलेश पांडे, रामदीन व सत्य प्रकाश के यहां कटिया पड़ी मिली. सभी के खिलाफ विद्युत चोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
सभी के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामीण क्षेत्र में तैनात उपखंड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने बताया कि पीपरगांव में चेकिंग के दौरान चक्की संचालक प्रमोद कुमार दीक्षित का बकाएदारी में कनेक्शन कटा होने के बावजूद चक्की चलती मिली. उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
15 लोगों के काटे गए कनेक्शन
अवर अभियंता अजय बाबू ने बताया कि सोमवार को 50 हजार से अधिक के बकायेदारों के यहां वसूली अभियान चलाया गया. इस दौरान 15 लोगों के कनेक्शन काटे गए. अवर अभियंता अनिल अग्रहरि ने बताया कि उनके क्षेत्र में कनेक्शन काटकर 1.97 लाख रुपये राजस्व वसूली की गई.