फर्रुखाबाद: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में हुए तबलीगी जमात में कई लोग फर्रुखाबाद के भी थे. इसका खुलासा मरकज से कुछ दूरी पर लगे मोबाइल टावर से जुटाए गए डेटा में शामिल मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग से हुआ है.
![30 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-04b-mobile-location-pkg-7205401_10042020145139_1004f_01821_233.jpg)
जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए तत्कालीन लोगों की तलाश शुरू की गई. फिलहाल अभी मात्र 7 लोगों को ही जिले में आने की सूचना है. इनमें कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत एक और मोहम्मदाबाद के दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य चार को होम क्वारंटाइन किया गया. इनका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है.
23 लोगों की जुटाई जा रही जानकारी
वहीं बचे 23 लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह लोग काफी समय से दिल्ली, हरियाणा, रामपुर, बनारस आदि शहरों में रह रहे हैं. उनकी जानकारी जुटाने के लिए संबंधित जनपदों के पुलिस अधिकारियों को सूचना भेजी गई है. फिलहाल इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.