फर्रुखाबाद. जिले में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन बच्चों की तबियत खराब हो गई. उन्हें लगातार उल्टियां होने से उनके परिजन घबरा गए और आनन-फानन सभी बच्चों को एंबुलेंस से सीएचसी ले आए. यहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चों का उपचार किया गया है. मामला फूड प्वाइजनिंग का है. सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सोमवार को थाना कमालगंज क्षेत्र के बहोरा गांव में तीन बच्चों ने गांव की दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी थी. इसे पीते ही सुबह तीनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई. बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया जिसके बाद बच्चे बेहोश हो गए. घटना की सूचना तुरंत गांव में फैल गई. परिजनों ने बेहोश बच्चों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया.
यह भी पढ़ें:वाराणसी में व्यापारी से मांगी गई पांच लाख की रंगदारी, जानें क्या है मामला
परिजनों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तीनों बच्चों को चक्कर व उल्टी होनी शुरू हो गई. कोल्ड ड्रिंक पिछले साल की रखी हुई थी. डॉक्टर का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से बच्चों के बीमार होने की सूचना है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप