फर्रुखाबाद: फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया. एसआईटी जांच में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले 51 शिक्षकों में से 22 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं. अब विभाग इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है.
बीएसए लालजी यादव ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर 22 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. साल 2005-2017 के बीच हुई शिक्षक भर्ती के दौरान ज्यादातर शिक्षकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड की डिग्री लगाकर नौकरी हासिल की थी. इसके फर्जी होने की आशंका पर शिकायत दर्ज कराई गई. साल 2019 में इस डिग्री से नौकरी कर रहे 51 शिक्षक बर्खास्त हुए थे, लेकिन बाद में यह शिक्षक कोर्ट चले गए. जहां से स्थगन आदेश मिलने पर सभी को बहाल कर दिया गया.
सरकार की ओर से कोर्ट में रिट दायर की गई. 29 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एसआईटी को जांच के आदेश दिए. एसआईटी की जांच में 22 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई. अब इन शिक्षकों को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है साथ ही रिकवरी भी की जाएगी.