इटावा : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनावों की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में चल रही हैं. इसी क्रम में आगरा खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव के संबंध में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम श्रुति सिंह ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन का अपना अलग पैटर्न होता है, उसी आधार पर चुनाव कराया जाता है. उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पानी, रैंप, प्रकाश आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर सूचना उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराएं. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्योंकि यह काम बहुत ही संवेदनशील होता है. इसको गंभीरता से लें. मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
डीएम ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि 30 नवंबर को मतदान के लिए पार्टियां विकास भवन से रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करेंगे. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर का प्रयोग किए निर्वाचन नहीं कराएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाये.
अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई डीपी वर्मा ने कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी व्यवस्थाएं देख ले. मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले मतदान अभिकर्ताओं को बैलेट बाक्स को खाली करके दिखाना होगा. इसके बाद मतदान शुरू करने की घोषणा की जाएगी. मतदान एक दिसंबर को सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगा. वहीं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह ने बताया कि छह जोन,14 सेक्टर बनाये गए हैं. मतदान केन्द्रों पर शिक्षक, स्नातक मतदाताओं के लिए अलग-अलग बूथ बने हैं.
मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
मतदान के दौरान हर मतदाता का थर्मल सकरिणी कराई जाएगी. अगर किसी मतदाता का तापमान निर्धारित तापमान से अधिक है तो उसका मतदान अंतिम घंटे में कराया जाएगा. मतदान केंद्रों पर पुरूष, महिला मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगायी जाएंगी. प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, डीसीएनआरएलएम बृज मोहन उपस्थित रहे.