इटावाः जनपद के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए आई थी महिला
जनपद के सैफई में मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक महिला को 24 अक्टूबर को ब्रेन ट्यूमर के मामले में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद महिला को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां पर महिला का उपचार किया जा रहा था.
बाथरूम की खिड़की से लगाई छलांग
इसी दौरान महिला ने बाथरूम की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला की आत्महत्या से प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम से लेकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की.
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.