इटावाः जनपद की भरथना तहसील में गेंहू के खेत में आग लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जिले के ग्राम नगरिया यादवन के नगला बाग में खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. 10 बीघा खेत में से 5 बीघा गेहूं की फसल आग लगने से खाक हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
मौके पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं किसानों ने बताया कि यहां पर 10 बीघा में फसल लगी थी, जिसमें 5 बीघा काट ली गई थी जबकि बाकी में आग लग गई.