इटावाः जिले के भरथना में कुछ दिन पहले एक गांव के बाहर स्थित कुएं में नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने इसको लेकर तहकीकात शुरू की थी. बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के चाचा ने ही लड़की और उसके प्रेमी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. इसमें लड़की के चाचा और चचेरे भाई समेत दो और लोग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लड़की के सगे चाचा ने ही की दोनों की हत्या
जनपद में कुछ दिन पहले भरथना के एक गांव के बाहर कुएं में नाबालिग युवक युवती का शव मिला था, जिसके बाद इसे प्रेम संबंध बताते हुए आत्महत्या की आशंका जताई गई. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के सगे चाचा और चचेरे भाई ने ही दोनों की हत्या की थी.
बदनामी के कारण चाचा ने की थी हत्या
वहीं लड़की के आरोपी चाचा ने बताया कि यह प्रेम संबंध पिछले 1 साल से चल रहा था, जिस वजह से गांव में बहुत बदनामी हो रही थी. इसको लेकर उन्होंने कई बार दोनों को समझाया था, लेकिन दोनों नहीं माने. इससे नाराज होकर उन्होंने लड़के को किसी काम से बुलाकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही आरोपी चाचा ने बताया कि इसको आत्महत्या दिखाने के लिए लड़की की हत्या की और फिर दोनों के शव को कुएं में फेंक दिया.