इटावा: जिले के भर्थना रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी से 2 लोग पकड़े गए. दोनों लोग टूडला से मालगाड़ी में बैठ कर आ रहे थे. जिसकी सूचना इकदिल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम में दी. इसके बाद भर्थना रेलवे स्टेशन में जीआरपी की मदद से इन्हें उतार लिया गया. वहीं इनमें से एक ने बताया कि उसकी मां का देहांत रांची में हो गया, जिसकी सूचना मिलने के बाद वो अपने दोस्त के साथ अलीगढ़ से पैदल आए और टूंडला में खड़ी मालगाड़ी में चढ़ गए.
मां के देहांत पर 1000 किमी पैदल निकला बेटा
यह मजदूर अलीगढ़ के एक होटल में काम करता है. मजदूर को उसके मां के देहांत की खबर मिली तो वह 1000 किमी की दूरी पैदल ही तय करने निकल पड़ा. मजदूर को दो दिन पहले पता चला कि इसकी मां का देहांत हो गया, जिसके बाद यह अलीगढ़ में अपने साथी के साथ निकल पड़ा और टूंडला में खड़ी मालगाड़ी में बैठकर इटावा पहुंचा. इकदिल रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर ने दोनों को मालगाड़ी में बैठा देखा और इसकी सूचना कंट्रोल रूम में कर दी, जहां दोनों को भर्थना स्टेशन पर उतार लिया गया.
स्टेशन मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी से दो लोग बैठकर कहीं जा रहे हैं, जिसके बाद तुरंत इन्हें मालगाड़ी से उतार लिया गया. यह लोग दो दिन से पैदल चले और काफी भूखे थे, जिसके बाद नगर पालिका ने इनके लिए भोजन की व्यवस्था की.
-दिनेश सिकरवार, हेड कांस्टेबलदो दिन पहले अलीगढ़ से निकला था और टूंडला में मालगाड़ी में सवार होकर इटावा पहुंचा. दो दिन पहले ही मेरी मां का देहांत हो गया है.
-भोला, मजदूर, अलीगढ़ निवासी