इटावा: शहर में बहुचर्चित न्यूज एंकर की पत्नी दिव्या मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में मुख्य हत्यारा दिव्या मिश्रा का न्यूज एंकर पति अजितेश मिश्रा ही निकला. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जब इटावा पुलिस ने परतें खोलना शुरू की तो इस हत्याकांड में पति के प्रेम संबंध में पत्नी का बाधक बनना सामने आया है.
मेकअप आर्टिस्ट के चक्कर में रची गयी साजिश
एसएसपी ने बताया कि एफएम न्यूज चैनल के नोएडा स्थित कार्यालय में न्यूज एंकरिंग का काम करने वाले अजितेश मिश्रा का अपने ही चैनल में मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाली एक महिला से प्रेम संबंध हो गया था. इस कारण अजितेश की अपनी पत्नी दिव्या से आये दिन अनबन भी रहती थी. परिणाम स्वरूप शातिर न्यूज एंकर पति अजितेश ने अपने ही चैनल में काम करने वाले अखिल कुमार सिंह और अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी दिव्या मिश्रा की हत्या की साजिश रच डाली.
अजितेश के कहने पर अखिल ने घटना को दिया अंजाम
इसी साजिश के तहत अजितेश के कहने पर उसका मित्र अखिल कुमार सिंह नोएडा से इटावा अजितेश के घर पर आता है और घर पर दिव्या को अकेला पाकर अखिल सिंह दिव्या की हत्या कर वापस नोएडा फरार हो जाता है. पुलिस ने दिव्या की हत्या में उसके पति, उसके दोस्त अखिल कुमार सिंह व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
अखिल को मुंहबोला भाई मानती थी दिव्या
अभी कुछ दिन पूर्व मृतक दिव्या मिश्रा अपने पति के साथ नोएडा में रह रही थी. उस दौरान मृतका ने अखिल कुमार सिंह को अपना मुंहबोला भाई बनाकर रक्षाबंधन पर उसकी कलाई पर राखी भी बांधी थी. अखिल को अपना भाई बनाकर दिव्या को यह विश्वास था कि उसका मुंहबोला भाई उसके वैवाहिक जीवन की सुरक्षा करेगा, लेकिन एक मुंहबोले भाई ने अपनी बहन दिव्या के विश्वास का गला घोंटकर उसे मौत दे दी. दिव्या हत्या कांड में पति के प्रेम और मुंहबोले भाई के विश्वास की भी मौत हुई है.