इटावा: जनपद के थाना बकेवर के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी पांच लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ से कासगंज अपनी बेटी की शादी करने जा रहे थे. तभी बकेवर के पास रात को गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी एक खड़े वाहन में जा टकराई जिससे यह सड़क हादसा हो गया.
सड़क दुर्घटना में मां और दो बेटों की मौत मरने वालों में बेटी की मां और उसके दो सगे भाई थे. अभी जिला अस्पताल में उसकी दो छोटी बहनों, पिता और ड्राइवर और उसका खुद का इलाज चल रहा है. घायल ज्योति ने बताया कि उनका परिवार छत्तीसगढ़ में रहता है और वो रहने वाले कासगंज के हैं. उसकी शादी 12 जून को होनी थी, जिसके लिए पूरा परिवार छत्तीसगढ़ प्रशासन से अनुमति लेकर कासगंज जा रहा था. ज्योति का कहना है कि कार में रात के समय सभी सोए हुए थे और जब आंख खुली तो सीधा अस्पताल में थे. घायल वर्षा ने बताया कि वह लोग जब रात में खाना खाकर 3 बजे चले तो सब लोग सो गए थे, लेकिन जैसे ही घटना हुई आंख खुल गई. तब उन्होंने तुरंत ही पुलिस को फोन लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना रात में हुई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पांच लोगों का इलाज चल रहा है.
-ओमवीर सिंह, एसपी ग्रामीण