इटावा: मंगलवार सुबह इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया.
यह हादसा मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे हुआ. दिल्ली से लखनऊ आ रही बस खराब हो गई थी. इसको चालक-परिचालक ठीक करने की कोशिश रहे थे. तभी पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का चालक, परिचालक और डीसीएम का कंडक्टर घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को
इसके बाद तुरंत तीनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया. यहां तीनों की मौत हो गई. तीनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. यह हादसा ऊसराहार इलाके में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ.
एटा में तेज रफ़्तार रोडवेज बस पलटी, 1 की मौत और 18 अन्य घायल: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ के सोहराबगेट डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस सोमवार को अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई. इससें बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए. वहीं कन्नौज में चांदपुरा के रहने वाले जसवंत की मौत हो गयी. घायलों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. बस में 23 यात्री सवार थे.
सीतापुर में वैन पर गिरा पेड़, तीन की मौत: मंगलवार को तंबौर थाना क्षेत्र से सीतापुर आ रही वैन पर अचानक पेड़ गिर पड़ा. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं 4 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप