इटावा: जिले में सड़क दुर्घटना में घायल रक्षा मंत्रालय में तैनात सैनिक की सैफई पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई. सैनिक दिल्ली से अपनी बाइक से गोंडा अपनी बीमार बेटी को देखने जा रहा था, जिसका सैफई के पास एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट हो गया.
दिल्ली से अपनी मोटरसाइकिल पर सवाोर होकर सैनिक राघवेंद्र अपने पांच वर्षीय बीमार पुत्री को देखने के लिए अपने घर गोंडा की ओर निकला. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर करहल और सैफई के बीच सैनिक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल सैनिक को पेट्रोलिंग कार ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.