इटावा: जिले में भाई-बहन के प्यार का पवित्र त्योहार उस समय मातम में बदल गया, जब एक छात्रा के ऊपर पीपल का पुराना पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबकर छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा 15अगस्त के मौके पर स्कूल झंडा रोहण करने के लिये गयी थी और वहां से अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधने घर वापस लौट रही थी.
क्या है पूरा मामला-
- यह घटना इटावा के बढ़पुरा के नगला गांव के पास की है.
- एक छात्रा 15अगस्त के मौके पर स्कूल में झंडा रोहण कर घर वापस आ रही थी.
- तभी रास्ते में पीपल का पुराना पेड़ उसके ऊपर गिर गया.
- जिला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी.
बहन की मौत हो जाने से आज रक्षा बंधन के मौके पर एक भाई की कलाई सूनी हो गयी है. बहन की मौत से घर मे मातम का माहौल है. वन विभाग के द्वारा सूखे पीपल पेड़ को समय से कटवा दिया गया होता तो आज रक्षा बंधन के मौके पर एक बहन अपने भाई को अलविदा कह कर इस संसार से न जाती.
-प्रेम प्रकाश, स्थानीय नागरिक