इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है, मैं चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाएं. इसके लिए मैं बलिदान देने को तैयार हूं. लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो जनता जो फैसला करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने आए शिवपाल सिंह यादव ने शहीदों को नमन करते हुए बताया कि, आजादी की लड़ाई में सभी समाजवादियों खासतौर पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का प्रमुख योगदान रहा है.
वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रसपा प्रमुख ने कहा कि जनता का शोषण हो रहा है और उसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है. इस बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह ने कहा कि, 'हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी एक हो जाएं और उसके लिए हमने सब कुछ त्याग करने को कह दिया है और अगर फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो जो जनता कहेगी वैसा हम करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- इटावा: गमले में निकला रैट स्नेक, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा