इटावा: बसपा प्रमुख मायावती ने इटावा के बसपा जिला अध्यक्ष वीपी सिंह जाटव को मात्र 14 दिन में पदमुक्त कर दिया. शीलू दोहरे को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. 18 नबंवर को मायावती ने जगतनारायण दोहरे को हटा कर वीपी सिंह जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया था.
युवा कार्यकर्ता को सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इटावा के प्रति बड़ी ही संजीदा रहती रही हैं. बसपा ने शीलू दोहरे को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. जहां एक तरफ जिलापंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं. उसको देखते हुए बीएसपी पूरी फॉर्म से चुनाव लड़ना चाहती है, जिसके लिए एक साधारण कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. जिससे इटावा में पार्टी अपनी जीत का परचम लहरा सके.
बुधवार को नए जिलाध्यक्ष ने अपना पदभार ग्रहण किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नए जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक अपने पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बना रही है, जिससे पार्टी मजबूत हो सके.
ये लोग रहे मौजूद
नए जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे के स्वागत समारोह के दौरान रविन्द्र कुमार गौतम पूर्व जोनल इंचार्ज कानपुर मंडल, बादशाह राजपूत पूर्व जिला उपाध्यक्ष, इमरान अहमद पूर्व जिला प्रभारी, अश्वनी पाठक पूर्व जिला उपाध्यक्ष, विद्या प्रकाश निगम पूर्व जिला प्रभारी, नीरज यादव पूर्व जिला प्रभारी आदि उपस्थित रहे.