इटावाः उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास सयुंक्त समिति की सभापति और सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को परिवार समेत जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप पर मिली है. पाकिस्तान की संस्था आईएसआई के नाम से विधायक को व्हाट्सएप पर मैसेज आया है. जान से मारने की धमकी मिलने के सदर विधायक ने एसएसपी आकाश तोमर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. जिला प्रशासन की ओर विधायक की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
भाजपा विधायक उमेश मलिक को धमकी
मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक उमेश मलिक को भी जान से मारने की धमकी मिली है. फोन पर आए कॉल के नंबर को जब ट्रेस किया गया तो वह पाकिस्तान का निकला. विधायक उमेश मलिक को व्हाट्सएप से 3 बार हत्या और बर्बाद करने की धमकी मिली है. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. उमेश मलिक बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा विधायक है. मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में धारा 507 और 66D में मुकदमा दर्ज किया है.
विधायक सदर सरिता भदौरिया को आया धमकी भरा मैसेज
विधायक सदर सरिता भदौरिया ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से उनके व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज में लिखा है कि 'तुम्हारे परिवार के साथ आरएसएस और भाजपा के नेताओं को जान से मारने देंगे'. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस घटना की जानकारी विधायक सरिता भदौरिया ने जिलाधिकारी व एसएसपी को दी.
![व्हाट्सएप चैट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uo-etw-01-routine-dhamki-up10078_31012021144446_3101f_1612084486_918.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आया है, वह पाकिस्तान का नंबर है. मैसेज भेजने वाले की डीपी पर आईएसआई का लोगो लगाया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.