इटावा: जिले में आगरा-कानपुर हाइवे पर एक कार में आग लग गई. बीच सड़क पर आग लगने से वहां हड़कम्प मच गया. हालांकि, कार में आग लगने के बाद उसमें सवार तीनों लोग होशियारी से उतरकर भाग खड़े हुए. जिससे सभी की जान बच गई. इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि दोपहर में चलती कार में आग लगने की सूचना मिली. कार इटावा की ओर जा रही थी. कार में आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे के कारण आगरा-कानपुर हाइवे पर काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही.
कार मालिक कमल मिश्रा ने बताया कि वह कठफोरी से इटावा वापस लौट रहे थे. एकाएक दोपहर के आस-पास सराय भूपत के पास कार में आग लग गई. सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उनकी औरैया में महेंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी है. जिसके सिलसिले में उनका आना-जाना लगा रहता है. आगजनी के वक्त उनके साथ कार में आशीष यादव और शगुन पाल भी मौजूद थे.