इटावा: जिले के भरथना नगर के प्रमुख मार्गों पर छह जनवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस मामले को लेकर बैठक कर व्यापारियों के साथ पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने रूपरेखा तैयार की गई है.
शनिवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में दोपहर करीब पांच बजे आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह की मौजूदगी में निर्धारित किए गए नियमों का सभी से पालन करने की अपील की, जिससे नगर के प्रमुख मार्गों सहित अन्य मार्गों पर जाम की समस्या से निजात मिल सके. बैठक में अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि आगामी छह जनवरी से नगर के प्रमुख मार्गों, बालूगंज, जवाहर रोड, मोतीगंज, आजाद रोड, तिलक रोड, सब्जी मण्डी, बजाजा लाइन, गल्ला मण्डी, हनुमान गली आदि मार्गों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा.
इससे पहले सोमवार से निर्धारित किए गए नियमों का चिन्हींकरण का कार्य किया जायेगा. साथ ही मुनादी भी कराई जाएगी. पांच से सात सदस्यीय समिति का गठन कर अतिक्रमण से निजात दिलाने की योजना बनाई जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि सरोजनी रोड से लेकर बालूगंज स्थित पानी की टंकी तक नाॅन बैंडिंग स्थान के रूप में चिन्हित किया जायेगा, जिस पर किसी को भी हथठेला व फड लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बैठक में मौजूद व्यापार मण्डल अध्यक्ष विमल पोरवाल बण्टी, रज्जन पोरवाल, आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.