इटावा: जेल से रिहा होने के बाद सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव काफिले के साथ इटावा से औरैया के लिए रवाना हुए. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों में उनके समर्थक मौजूद थे, जो कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे. इस संबंध में इटावा के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव और 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: वैक्सीनेशन टीम को देख घर के कोने में छिप गई महिला, फिर क्या हुआ...देखें वीडियो
एसएसपी का बयान
एसएसपी इटावा डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें इटावा जेल से रिहा हुए धर्मेंद्र यादव शनिवार को दोपहर इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक विशाल जुलूस निकालकर औरेया जाते दिख रहे हैं. यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर धर्मेंद्र यादव सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना सिविल लाइंस में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.