इटावा: जिले के ब्लॉक क्षेत्र महेवा के ग्राम निवाड़ी कला निवासी प्रधानाचार्य बृजेश दीक्षित और जगमोहनपुर निवासी प्रवक्ता रामेंद्र कुशवाहा को श्रेष्ठ अध्यापक जनपद औरैया के सम्मान से नवाजा गया. इस मौके पर शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने हर्ष जताया है.
10 अध्यापक हुए सम्मानित
जनपद में बुधवार को 2019 के जिला अध्यापक पुरस्कार से कुल 10 अध्यापकों को अपर जिला अधिकारी औरैया रेखा एस चौहान ने सम्मानित किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी औरैया और जिला विद्यालय निरीक्षक औरेया ह्रदय नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे. दरअसल, यह सम्मान 2019 शिक्षक दिवस के अवसर पर बीते 5 दिसंबर 2020 को दिया जाना था, लेकिन कोरोना काल के चलते 16 दिसंबर को दिया गया. प्रधानाचार्य बृजेश दीक्षित मूल रूप से जनपद इटावा के कस्वा निवाड़ी कला तहसील भरथना के रहने वाले हैं. वह एक जाने-माने वैज्ञानिक भी हैं.
इन लोगों ने दी बधाई
ब्लॉक के इन दो अध्यापकों को पुरस्कार मिलने पर प्रधानाचार्य महेवा कॉलेज डॉ. एसएस त्रिपाठी, बिहारी जी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगवान दास त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राम प्रकाश ओझा, चीफ प्रोक्टर प्रताप नारायण तिवारी, शिक्षक प्रवीण पांडेय आदि ने बधाई दी.