इटावा: जिले की कांशीराम कालोनी में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों के लिए एसएसपी सन्तोष मिश्र अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल एसएसपी ने इन बच्चों की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था का बीड़ा उठाया है. वहीं बच्चों का कहना है कि वे पढ़ लिखकर एसएसपी की तरह ही बड़ा अधिकारी बनना चाहते हैं.
एसएसपी ने बच्चों के लिये कराई नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था
- गरीब परिवारों के बच्चों ने सीधे एसएसपी से मिलकर शिक्षित होने की मंशा जाहिर की.
- बच्चों को शिक्षित बनाने के लिये सीबीएससी बोर्ड संचालित पुलिस मॉडर्न स्कूल में निशुल्क व्यवस्था की गई है.
- गरीब परिवारों के चार बच्चे पुलिस मॉडर्न स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
- ये गरीब बच्चे अपना आदर्श एसएसपी को मानते हैं और पढ़ लिखकर उनके जैसा ही अधिकारी बनना चाहते हैं
गरीब परिवारों के जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें शिक्षित कर आगे बढ़ाने में मेरी पूरी कोशिश रहेगी.
-सन्तोष मिश्र, एसएसपी