इटावा: सपा नेता धर्मेंद्र यादव का इटावा जेल से 200 गाड़ियों के काफिले का वीडियो वायरल होने के बाद, इटावा पुलिस अब हरकत में आ गई है. पुलिस ने 34 समर्थकों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 24 गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, शुक्रवार की शाम को औरैया के सपा योजन सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की इटावा जिला जेल से रिहाई हुई थी. इसके बाद धर्मेंद्र नेशनल हाईवे पर औरैया जाते समय बड़ी संख्या में वाहनों के साथ जुलूस निकाला. जुलूस की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. हालांकि अभी मुख्य आरोपी धर्मेंद यादव फरार है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया की धर्मेंद्र यादव ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया. 200 व्यक्तियों के साथ वाहन जुलूस निकाला. इस संबंध में आज आठ टीमों का गठन करके इटावा, औरैया, आगरा और जालौन में जुलूस में शामिल वाहनों की पहचान करके धर्मेंद्र यादव द्वारा प्रयुक्त वाहन ऑडी कार यूपी 75 एसी 90 90 व अन्य 23 गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए अब तक 34 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: जेल से रिहाई के बाद निकाला जुलूस, धर्मेंद्र यादव सहित समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम, 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया प्रभारी चौकी जेल थाना सिविल लाइन को दोषी पाया गया, और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.