ETV Bharat / state

मानवताः इटावा में पुलिस ने लावारिस शव को दिया कांधा - UP latest news

इटावा में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. पुलिस ने एक लावारिस शव को कांधा दिया.

इटावा में पुलिस ने लावारिस शव को दिया कांधा
इटावा में पुलिस ने लावारिस शव को दिया कांधा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 3:08 PM IST

इटावाः जिले में रामनवमी के मौके पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. पुलिस ने एक लावारिस शव को कांधा दिया. हर किसी ने पुलिस की इस मानवता की जमकर सराहना की.

इटावा में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व में काली वाहन मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. थाना कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा मय फोर्स के काली वाहन मंदिर पहुंचे. कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने शव के लिए विधिवत रूप से इस्तेमाल होने वाले समान को मंगवाया. कोतवाल और टीटी चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने शव को कंधा दिया. इसके बाद शव को वाहन से मृतक के घर एसडी फील्ड भेजा. पुलिस ने मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कुक्कू निवासी एसडी फील्ड नौरंगाबाद थाना कोतवाली के रूप में की है.

इटावा में पुलिस ने लावारिस शव को दिया कांधा

पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई पेशे से इंजीनियर हैं जो नोएडा में रहते हैं. मृतक के परिवारीजनों ने कोतवाल टीपी वर्मा का दिल से धन्यवाद दिया और सराहना की. वहीं, काली मंदिर आने वाले भक्तों ने भी पुलिस की इस मानवता की जमकर सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इटावाः जिले में रामनवमी के मौके पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. पुलिस ने एक लावारिस शव को कांधा दिया. हर किसी ने पुलिस की इस मानवता की जमकर सराहना की.

इटावा में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व में काली वाहन मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. थाना कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा मय फोर्स के काली वाहन मंदिर पहुंचे. कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने शव के लिए विधिवत रूप से इस्तेमाल होने वाले समान को मंगवाया. कोतवाल और टीटी चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने शव को कंधा दिया. इसके बाद शव को वाहन से मृतक के घर एसडी फील्ड भेजा. पुलिस ने मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कुक्कू निवासी एसडी फील्ड नौरंगाबाद थाना कोतवाली के रूप में की है.

इटावा में पुलिस ने लावारिस शव को दिया कांधा

पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई पेशे से इंजीनियर हैं जो नोएडा में रहते हैं. मृतक के परिवारीजनों ने कोतवाल टीपी वर्मा का दिल से धन्यवाद दिया और सराहना की. वहीं, काली मंदिर आने वाले भक्तों ने भी पुलिस की इस मानवता की जमकर सराहना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.