इटावा: यूपी के इटावा जिले के इकदिल इलाके के कथगवा गांव में शराब के नशे में युवक ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मालती देवी नाम की महिला की उसके बेटे ने गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे के खिलाफ उसके पिता ने थाना इकदिल में मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
घर में दोस्तों के साथ पी रहा था शराब
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश घर में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. दशहरे पर गांव में जवारे निकाले जा रहे थे. इस दौरान मुकेश ने अपने तमंचे से फायर किया, लेकिन 2 बार गोली नहीं लगी. तीसरी बार तमंचे से फायर हो गया और वह गोली मुकेश की मां (मालती) को जा लगी. आनन-फानन में मालती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उपचार के उपरांत मालती की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया है.
भागने की फिराक में था आरोपी
हत्या करने के बाद आरोपी भागने के फिराक में था, लेकिन घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है. साथ ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
इसे भी पढ़ें- हाथरस कांड के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा- राम शंकर कठेरिया