इटावा: बकेवर में पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान महेवा स्थित बहेड़ा ओवरब्रिज के पास से चार चोरों को तीन चोरी की बैट्री व मोबाइल के साथ धर दबोचा. पूछताछ के दौरान चोरों ने ने लवेदी थाना के ग्राम बसैयाहार में हुई चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है.
इस तरह चोरों को पकड़ा
बकेवर प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात महेवा तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी बहेड़ा ओवरब्रिज के पास एक ऑटो में कुछ लोगोंं के बैठे होने की सूचना मिली. महेवा चौकी प्रभारी नीतेंद्र वशिष्ठ पुलिस बल के साथ बहेड़ा ओवरब्रिज के पास पहुंचे. पुलिस को देखकर ऑटो में बैठै लोग भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया.
इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो को भी कब्जे में ले लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से तीन चोरी की बैटरी, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, तमंचा, दो जिंदा कारतूस व तीन चाकू बरामद हुए. पकड़े गए चोरों ने अपने नाम अमित कुमार, सूरज कुमार, शनि कुमार और बबलू शर्मा बताया.
पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने 16 दिसम्बर की रात ग्राम बसैयाहार गांव में एक किसान के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों चोर ऑटो से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.