इटावा: जनपद में लॉकडाउन होने के बाद भी बॉर्डर होने की वजह से लोगों की लगातार आवाजाही जारी है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की आवाजाही निरंतर जारी है.
एक थाना इंचार्ज की तैनाती
लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, गुजरात से जिले में आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस संबंध में सभी सीमा में एक थाना इंचार्ज की नियुक्ति की है, लेकिन लोग यहां पर बाइक, ट्रक, लोडर से आकर इकट्ठा हो रहे हैं.
भिंड अस्पताल में कराई सभी ने जांच
इनमें से कई लोगों के पास भिंड जिला हॉस्पिटल की टेस्ट की पर्ची है. जहां पर इन्होंने अपनी जांच करवाई है. वहीं अब देखना होगा कि प्रशासन इनके लिए क्या व्यवस्था करता है या तो इनको आगे जाने देता है या इनको वापस भेजेगा.