इटावा: शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम बाला जी हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर में एक डॉक्टर के गलत इलाज के कारण महिला मरीज की मौत हो गई. महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने नर्सिंग होम के भीतर ही महिला का शव रख कर धरना दिया. सूचना पर तत्काल सीओ सदर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर परिजनों का गुस्सा शांत कराया.
गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
इस घटना के बाद से नर्सिंग होम के सभी डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के भाई ने बताया कि सोमवार को वह अपनी बहन का इलाज कराने इसी नर्सिंग होम में आया था. इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने 40 हजार रुपये वसूल लिए.
इसके बाद भी जब मृतक महिला मरीज को आराम नहीं मिला तो भाई ने अपनी बहन को ग्वालियर इलाज कराने के लिए नर्सिंग होम के डॉक्टर से रेफर करने के लिए कहा. रेफर की बात सुनते ही डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी बहन की मौत हो गई है.