इटावा: जनपद के थाना बसरेहर में बुधवार को जमीनी विवाद में 65 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, प्रभात यादव नाम का सिपाही सड़क पर कब्जा कर रहा था, जिसका विरोध बुजुर्ग रामबरन सिंह ने किया. इस दौरान सिपाही ने पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि रामबरन सिंह और प्रभात यादव रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. थाना बसरेहर के अंतर्गत ग्राम रजपुरा में सिपाही प्रभात यादव उसके घर के पास की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहा था, जिसका चाचा रामबरन सिंह ने विरोध किया. इस दौरान भतीजे प्रभात यादव ने चाचा को पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पहले भी हुआ था विवाद
मृतक रामबरन सिंह के परिजनों ने घटना की जानकारी देते बताया कि सुबह प्रभात यादव दीवार बना रहा था. इस दौरान रामबरन सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और प्रभात ने मारपीट शुरू कर दी. परिजनों के मुताबिक इस दौरान दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की.
आरोपी पुलिस में है तैनात
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम रजपुरा में एक पक्ष की ओर से अवैध निर्माण को लेकर रामबरन के साथ मारपीट की गई. इस मामले को लेकर पहले भी पंचायत हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी निर्माण कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस में कांस्टेबल है और उसका दूसरा भाई गांव में खेती करता है. सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- इटावा: महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, लंबी कतारें लगीं